>
कह दो पुकार कर सुन ले दुनिया सारी ,हम हिन्द तनय है हिन्दी मातु हमारी..

Saturday, November 10, 2007

समीर जी राकेश जी के आगमन पर सुनिता जी के यहा कवि सम्मेलन

काव्य गोष्ठि मे अपने घर से ही शामिल होँ ।
अगर आप के पास हैड फोन ,स्पीकर ,माइक इत्यादी है और साथ एक अच्छा इंटरनेट का कनेक्शन तो आप भी घर बैठे इ कवि या इ श्रोत्ता के रुप मी जुड़ सकते है
  • कैसे ? जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
  • अपना रजिस्ट्रेशन esammelan@gmail पर अवश्य करा
  • अगर कोइ सवाल हो तो +919301377980 पर पूछ ले
  • इ श्रोता के रूप मे 12-नवम्बर दोप.400-800
  • इ कवि के रूप मे 500 - 600 शाम भाग ले सकते है.

आने वाली 12 तारिक को सुनिता जी ने अपने यहा कवि चिठ्ठाकारो के लिये जायकेदार् चाय ,शानदार भोजन और उससे भी जोरदार काव्य ग़ोष्ठी का आयोजन किया है पर दूरियो की वजह से कइ लोग नही आ पा रहे है अगर आप भी इस मे शामिल होना चहते है तो निराश न हो यदि इंटरनेट हमे करीब लाया है तो फिर इंटरनेट ही हमे इस का रास्ता देगा बस आपको चाहिये एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन 115 ( कम से कम ) एक अच्छा सा माइक स्पीकर (हैड्फोन हो तो और भी अच्छा )
पहले भी हुआ आनलाइन सम्मेलन 16 जून को विश्व हिन्दी सम्मेलन की पूर्वसन्ध्या पर अशोक चक्रधर जी के नेत्रत्व मे एक कवि सम्मेलन आयोजित किया था जिसकी एक छोटी सी रिकार्डिंग दाये हाथ पर अशोक जी की तस्वीर के नीचे है जिसमे आप साउंड क्लीरेयटी चैक कर सकते है ।

इतने सारे चिठ्ठाकार एक साथ पहले कभी नहीँ साथ मे कुंवर बैचैन जी भी सुनिता जी के ब्लाग मे देख कर जाना की आने वाले 31 से भी अधीक कवि है समीर लाल जी है राकेश खंडेलवाल जी है ,संजय गुलाटी जी है , जगदीश व्योम साहब है , पुराणिक जी है , और सुनने मे आया है की कुंवर बैचैन जी भी शायद आने वाले है देखे
http://shanoospoem.blogspot.com एक से बडकर कवि और वो भी सब आज के इंटरनेट के चिठठाकार तो फिर एक बार फिर सम्भावनाए बनती है की इनको आनलाइन सुनने का मौका मिल सके और साथ ही इनके साथ काव्य पाठ का भी आनन्द लिया जाए तो लिजिये फिर से एक आनलाइन कवि सम्मेलन हाजिर है । वैसे भी एक यही तो माध्यम है जो हमारे हिन्दी प्रेमियो को जोडता है,इस बहाने हम एक दुसरे से दुनिया भर मे फैले हुए हमारे हिन्दी प्रेमियो के भी हाल ले लेते है और हिन्दी के भी.
अपने आप को इस सम्मेलन हेतु पहले से रजिस्टर कर लेवे जो भी इंटर्नेट के माध्यम से ज़ुडना चाहते है इस कवि सम्मेलन मे वो अपना रजिस्ट्रेशन
esammelan@gmail.com पर 12 नवम्बर दोपहर 12 बजे तक अवश्य करवा लेवे ज्वाइन करने के लिये स्काइप डाउंलोड कर लेवे गल्फ़ के हमारे साथी याहू से भी ज़ुड सकते है पर सबसे निवेदन है की स्काइप से ही ज़ुडॆ आवाज और लम्बे समय तक तारतम्य के लिये
तकनीक जानकारी :
जुडना कैसे है इसकी सम्पूर्ण जानकारी
http://onlinemeet.blogspot.com/ से ले लिजिये
टेलिफोनिक सहयोग : और कोइ सवाल हो या कोइ समस्या आती है तो +919301377980 पर मुझे फोन कर के पूछ ले
विडियो से भी जुड सकते है यदि आपके पास वेब्कैम है तो विडियो से भी ज़ुडॅने का अवसर है पर अधीक्तम 32 लोग ही ज़ुड सकेंगे वीडीयो से . आडियो मे कोइ प्रतिबन्ध नही है जितने चाहे सुन सकते है बोलेगा कौन कौन वो तो सुनिता जी और साथी ही निश्चित करेंगे

1 comment:

pratapsomvanshi said...

इस तरह के प्रयास को प्रणाम। संवेदनाएं सहेजने के इस महाअभियान को सदा याद किया जाएगा। पानी जैसे अपने बहाव का रास्ता बना लेता है, वैसे इस तरह के आयोजन अच्छे विचार के लिए प्रवाह-पथ बनाते है। बेहतर दुनिया के लिए जरूरी है कि अच्छी बातें सब तक पहुंचे। जो अच्छे हैं उन्हें अच्छे विचार शक्ति देते हैं कि वे अकेले नहीं हैं। जो बुरे होने को दुनिया का सच बताते हैं, उनके सामने जोरदारी से एक पक्ष होता है कि बेहतर चीजों को स्वीकारने के लिए अभी भी दुनिया में बहुत से बचे हैं। मैं अपना एक शेर आप सब को अपने साथ जोड़ने के लिए लिखना चाहूंगा-

मुझमें तुझमें बस एक रिश्ता है,
तेरे अंदर भी छटपटाहट है।
---
शुभकामनाएं
प्रताप सोमवंशी